
कानपुर न्यूज ।।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डेरापुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान लगातार जारी है जहां पर डॉ अशोक कुमार हुआ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर A&Tचंद्रशेखर आशाओं को संचारी रोग दस्तक कार्यक्रम के विषय में बताते हैं कि लोगों को बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाना चाहिए सिर हाथ पैर एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखें बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थ जैसे नारियल पानी शिकंजी ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें झोलाछाप चिकित्सो बचें
बिना चिकित्सक की सलाह के आवश्यक औषधियों का सेवन ना करें डॉक्टर अशोक कुमार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर A&T चंद्रशेखर कोविड-19 का ध्यान देते हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान घर घर पर दस्तक लोगों को जागरूक कर रहे हैं अधिक जानकारी के लिए 1800 180 5145 संपर्क करें ।।