
शौच के लिए गई 50 वर्षीय दलित महिला पर दबंगों ने मिट्टी का तेल डालकर किया आग के हवाले
*** उपचार हेत् जिला चिकित्सालय लेगये डॉक्टरों ने हालात गम्भिर देख लखनऊ किया रिफर
*** नगर कोतवाली मे FIR दर्ज पुलिस जांच में जुटी
ब्यूरो रिपोर्ट आवैश अंसारी
07/03/2021
जनपद गोंडा के नगर कोतवाली के अंतर्गत बेनी नगर खैरा के निवासी श्रीदेवी पत्नी श्री राम घर से शौच के लिए घर से बाहर गई थी वापस आते समय रात्री 11:00 बजे गांव के कुछ दबंगों ने पीड़ित महिला के ऊपर क्रोसिंन डालकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए
दलित पीड़ित महिला श्रीदेवी का होश मे आने पर बताया है कि दिनांक 1 मार्च 2021 मैं शौच से वापस घर आ रही थी तभी रास्ते में 3 लोग छोटेलाल, संतोष, अन्तोस ने हमारे ऊपर क्रोसिन डाल दिया और आग लगाकर भागते समय कहां के चलो सौ नंबर पर फोन कर दे नहीं तो पकड़ जाएंगे।पिड़ित महिला का उपचार लखनऊ मै चल रहा है।
जहां पूरे भारत में महिला के हित मे महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति के तहत यू०पी० की योगी सरकार की पुलिस दम खम लगा रहे हैं वहीं महिलाओं पर अत्याचार जारी है
इस पूरे मामले को गोंडा केपुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे संज्ञान में लेते हुए जांच कर के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिऐ आदेश दिए है।