रिपोर्टर भरत कुमार गर्ग सिणधरी कृषि कनेक्शन में देरी से किसान खफा
जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत ने मुख्यमंत्री को पत्र
सिणधरी । जिले में बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर जिला परिषद सदस्य हंसराज प्रजापत ने सोमवार को मुख्यमन्त्री को पत्र लिखकर समाधान की मांग की। प्रजापत ने बताया कि बाड़मेर जिले में लंबे समय से किसान नए कृषि कनेक्शनों के इंतजार कर रहे हैं। एसी स्थिति में अभी समय पर कृषि कनेक्शन नहीं देने से किसानों में आक्रोश का माहौल हैं। रबी की बुआई के बाद किसानों को कृषि कनेक्शन देने से क्या फायदा होना है।
जबकि किसानों ने डिमांड राशि दो माह पूर्व ही जमा करवा दी थीं। जिले में बिजली घरों के हालत खराब है जगह जगह ट्रांसफार्मर जले हुए पड़े हैं उनको बदलने का कोई निश्चित समय भी नहीं हैं। सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर पिछले एक माह से घरेलू कनेक्शन के ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध नहीं होने की वजह से आमजन परेशान है। यदि समय पर उक्त समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। तो आम जन को राहत मिलेगी ।