
शिमला ग्रामीण के विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में मेला ग्राउंड सुन्नी में उमड़ा जनसैलाब: शिमला ग्रामीण के विधायक श्री विक्रमादित्य सिंह ने अपना 34 वा जन्मदिवस शिमला ग्रामीण की जनता के साथ मेला ग्राउंड सुन्नी में बड़े धूमधाम से मनाया
| हजारों की संख्या में शिमला ग्रामीण की जनता मेला ग्राउंड सुन्नी में उमड़ पड़ी| उपस्थित जन सैलाब को हिमाचली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर मंत्र मुक्त कर दिया | उपस्थित जनता के बीच विधायक विक्रमादित्य सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया| शिमला ग्रामीण युवा कांग्रेस व उपस्थित जनता के नारो के साथ पंडाल गूंज उठा| लोकप्रिय विधायक विक्रमादित्य सिंह को तराजू में बैठा कर वह केक काटकर आम जनता के मध्य अपना जन्मदिन मनाने का सुभाग्य प्राप्त हुआ | |शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी और पहली ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन कि बहाली कर दी जाएगी| इसके अतिरिक्त कांग्रेस की गारंटी में 500000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की सुनिश्चित आय व फलों की कीमत बागवान तय करेंगे| हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे चार अंग्रेजी माध्यम स्कूलl680 करोड़ रुपए का युवा स्टार्टअप फंड 0% ब्याज पर लोन | महंगाई की परेशानी कम होगी 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी |
अस्पताल वाली गाड़ी आएगी हर गांव व दवा का इलाज मुक्त पाएगी | गाय भैंस पालकों से हर रोज दूध खरीदेगी | गोबर खरीद से बदलेगी किसानों की तकदीर आवारा पशुओं से मिलेगी निजात वर्मी कंपोस्ट से बदलेगी बागवानी की तस्वीर |विक्रमादित्य जी ने सभी गारंटी योजनाओं को जनता के समक्ष रखाlजनसैलाब को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने पर उपरोक्त सभी वादों को हरसंभव पूरा करने का वचन देती है| शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष केवलराज वर्मा,युवा कांग्रेस सराज के सभी पदादिकारियो,कांग्रेस कार्यकर्ता लेख राज शर्मा व ईश्वरदास शांडिल का मानना था कि जन सैलाब को देखते हुए शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमदित्य सिंह जी आने वाले चुनाव में भारी अंतर से अपनी विजय प्राप्त करेंगे| अंत में विधायक महोदय ने उपस्थित जनता को भोजन करने के बाद ही प्रस्थान करने का आग्रह किया |
ओम प्रकाश शर्मा इडियन टीवी न्यूज़ शिमला