जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर की हुई बैठक

सोनभद्र समाचार ब्युरोचिफ नन्दगोपाल पाण्डेय 

सोनभद्र। आगामी नवरात्रि की तैयारी को लेकर जगह जगह पूजा एवं पंडाल की तैयारी शुरू हो गई है।

इस क्रम में नगर पालिका परिषद रावर्रटसगंज के ब्रम्हनगर मोहल्ले में स्थापित मां दुर्गा मंदिर पर जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर की बैठक समिति के संरक्षक सत्य प्रकाश दुबे के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में आगामी नवरात्रि की तैयारी की चर्चा करते हुए गिरीश पाण्डेय ने बताया कि भव्य रुप से मनाया जायेगा नवरात्रि महोत्सव, जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

मुख्य व्यवस्थापक विष्णु दूबे ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन तीन अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में सुबह साढ़े ग्यारह बजे मंदिर परिसर में कलश स्थापना तथा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात नियमित पूजा पाठ एवं सुबह-शाम भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री दूबे ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाष्टमी ग्यारह अक्टूबर दिन शुक्रवार की शाम को माता जी का भव्य श्रृंगार एवं उपस्थित माताओं बहनों को प्रसाद स्वरूप श्रंगार सामग्री वितरण किया जाएगा तथा ग्यारह अक्टूबर को ही रात नौ बजे हवन एवं पूर्णाहुति कमेटी के भक्त करेंगे।

बैठक में उपस्थित संस्थापक सदस्य आशीष केशरी ने बताया कि शनिवार दिनांक 12 अक्टूबर दशहरे के दिन कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकालकर कलश विसर्जन करेंगे भक्त, इस क्रम में आशीष ने बताया कि जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर पूजा परिसर से कलश शोभा यात्रा पैदल , गाजे-बाजे के साथ अकड़ हवा पोखरे के लिए दशहरे के दिन दोपहर दो बजे चलकर अकड़ हवा पोखरे में विसर्जित किया जाएगा।

संस्थापक सदस्य राहुल ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरे के अगले दिन दिनांक 13 अक्टूबर रविवार को शाम चार बजे से विशाल भंडारा आयोजित कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

बैठक में आनन्द चौरसिया, अमित पाण्डेय, शिम्पू गुप्ता उर्फ अभिषेक, धीरज सोनी, शनि शुक्ला, विकास पाण्डेय सहित दर्जनों भक्त एवं सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment