7 वर्षीय मासूम बच्ची को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर हुई मौत
दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में एक तेज रफ़्तार बाइक की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई ।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया ।
मिली जानकारी अनुसार बच्ची बघाड़ू अपने घर से बुधवार की सुबह 9 बजे स्कूली यनिफार्म पहनकर बैग लेकर घर से कुछ दूर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय बोलताकरम बघाडू पढ़ने जा रही की मासूम बच्ची अंजनी कुमारी (7) पुत्री अमऱ सिंह को विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ़्तार बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बच्ची कुछ दूर हवा में उछल गई और सड़क पर गिरकर खून से लहूलुहान हो गई।परिजन आनन फानन में बच्ची को ऐम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ चिकित्सक डा विनोद सिंह बच्ची को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिये दुद्धी पुलिस को दी गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दी और आगे की कार्यवाई में पुलिस जुट गई.।
मृतिका के पिता अमर सिंह ने बताया कि मेरी दो बेटियां और एक बेटा है । छोटी बेटी 3 वर्षीय शिवानी है बेटा अरविंद 5 वर्ष का है। अंजनी सबसे बड़ी बेटी थी ,जो प्राथमिक विद्यालय बोलता करम औराडंडी के कक्षा एक में पढ़ती थी। सुबह साढ़े 8 बजे पुत्री को स्नान कराकर यूनिफॉर्म पहनाकर विद्यालय जाने के लिए भेजा था ,कि घर से बाहर निकलते ही कुछ दूर पर विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ़्तार बाइक सवार ने मेरी मासूम बच्ची को टक्कर मार दी और जान ले ली।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह