नेता जी सुभाष चंद बोस की 125 वीं जन्म जयंती पर जबलपुर में मप्र के चुने हुये 200 पेंटिंग आर्टिस्ट का संगम.

नेता जी सुभाष चंद बोस की 125 वीं जन्म जयंती पर जबलपुर में मप्र के चुने हुये 200 पेंटिंग आर्टिस्ट का संगम.. दमोह के ख्याति प्राप्त विजुअल पेंटिंग आर्टिस्ट आदर्श पलन्दी के ग्रुप की पेंटिग्स को मिली सराहना..

दमोह के आदर्श पलन्दी के ग्रुप की पेंटिग्स को मिली सराहना..

जबलपुर। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली व मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ’गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ द्वारा नेता जी सुभाष चंद बोस की 125 वीं जन्म जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक जबलपुर में मध्यप्रदेश के चुने हुये 200 पेंटिंग आर्टिस्ट का संगम हुआ। इस अवसर पर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटैल सहित अन्य अतिथिगण पेंटिग्स से रूबरू हुये।

दमोह के ख्याति प्राप्त विजुअल पेंटिंग आर्टिस्ट आदर्श पलन्दी के ग्रुप के सभी 16 आर्टिस्ट द्वारा बनाई 50 फीट की बड़ी केनवास पेंटिंग का निरीक्षण करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय पर्यटन-संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटैल ने शाबासी दी तथा प्रदर्शनी निरीक्षण के दौरान आदर्श ने उनसे हाथ मिलाकर अवभिवादन किया।

ज्ञात हो कि आदर्श पलन्दी को अभी हाल ही में 20 फरवरी 2021 को खजुराहो में मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी द्वारा राज्य ऋरूपंकर कला पुरुष्कार व राशि इक्यावन से सम्मानित किया गया था। इस तरह पेंटिंग कला के क्षेत्र में दमोह जिला व मध्य प्रदेश को गौरव प्राप्त हुआ है। सभी की ओर से आदर्श को उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनायें। व हार्दिक बधाई मिल रही हैं।

ब्यूरो चीफ -लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश

Leave a Comment