लोकेशन
पिपरई
अशोकनगर
मध्य प्रदेश
पिपरई नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सभी टीम ने वैक्सीनेशन करवाया

Lampy वायरस से पशुओं के बचाव और राहत के लिए दयोदय महासंघ द्वारा प्राप्त वैक्सीन को नगर पिपरई बेसहारा पशुओं के लिए पूरे नगर में भ्रमण कर पशुओं को वैक्सीनेशन कराया बजरंग दल के सदस्यों द्वारा वैक्सीन लगुवा कर पशुओं को इस बीमारी से राहत पहुंचाने का कार्य साथ ही अध्यक्ष डॉ दशरथ सिंह ने बताया नगर परिषद पिपरई के अंतर्गत दोनों गौशालाओं को सही तरीके से चालू कर बेसहारा पशुओं को उस में रखा जाए और इसकी समिति का निर्माण किया जाए जिससे दोनों गौशाला सही तरीके से चल सके अध्यक्ष ने बताया कुछ दिन पहले परिषद अध्यक्ष से बात की थी उनके द्वारा सहमति दी गई थी कि 1 सप्ताह के अंदर एक बैठक रखी जाएगी जिसमें समिति का निर्माण किया जाएगा दोनो गौशाला को सुचारू रूप से चालू कर दी जायेगी । आज के वैक्सीनेशन में सामिल बजरंग दल गौ सेवा प्रमुख बलवीर यादव प्रखंड अध्यक्ष डॉ दशरथ यादव गौ सेवा प्रमुख बलवीर यादव, रामवीर यादव राहुल जैन हरि सिंह ओझा अभिषेक नामदेव सभी लोगो ने इस सेवा कार्य किया
इंडियन टीवी न्यूज़
रिपोर्टर
हरि सिंह ओझा
पिपरई