
25 दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब बिना जांच लौट रहे हैं मरीज
इंडियन टीवी न्यूज़ सूरज दीप मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर।
गोरखपुर। जिला अस्पताल (सदर अस्पताल) सीटी स्कैन मशीन खराब हो जाने के कारण 25 दिन से बिना जांच के मरीज लौट रहे हैं जिसके कारण लोग परेशान हैं। खराबी को ठीक करने में कितना समय लगता है इसका कोई जवाब हॉस्पिटल के पास नहीं है। रोगियों की सुविधा के लिए सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है। यहां प्रतिदिन 50 से 70 लोगों का सीटी स्कैन होता है। दिन में अस्पताल में रोगियों की भीड़ रहती है। सर्जरी व मेडिसिन विभाग व बाल रोग विभाग अन्य विभाग जांच के लिए सीटी स्कैन लिखते हैं जो खराब होने के कारण रोगियों को परेशानी हो रही है।
25 दिन से सीटी स्कैन मशीन खराब होने के कारण दूरदराज से आए हुए रोगियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हार मान कर लोग बाहर कहीं अधिक पैसे देकर के सिटी करवा रहे हैं यह जिला अस्पताल गोरखपुर का हाल है जो कि सीएम सिटी कहलाता है इस तरह की व्यवस्था कर गोरखपुर जिला सदर अस्पताल की है तो अन्य जिलों की क्या हाल होगी जबकि सरकार स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार पर विशेष जोर देती है कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग इस कमियों को पूरा करने में नाकाम साबित हो रहा है।