लखनऊ, छापेमारी में लगभग 10 क्विंटल मिलावटी खोया पकड़ा, खाद्य एवं औषधि विभाग ने उसे नष्ट करवाया।।।।
उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में त्यौहार आते ही मिलावटी खोया भारी मात्रा में बाजारों में खपाया जाता है, मिलावटी खोए की छापेमारी करने के लिए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निर्देश दिया है इसी क्रम में आज खाद सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने हरदोई से लखनऊ आ रही वैन को रोका और उसकी तलाशी ली गई वैन की तलाशी के दौरान उसमें लगभग 10 कुंटल खोया बरामद किया खोय को सैंपल के लिए भेजा गया खोया मिलावटी पाया गया उसको तुरंत खाद सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने नष्ट करवा दिया, खाद सुरक्षा अधिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि ने बताया कि त्योहार के समय मिलावटी खोया अधिक मात्रा में बाजारों में आता है इस मिलावटी खोए से इंसानों के शरीर में कई बीमारियों होने का खतरा बना रहता है, इस कारण इन पर कार्रवाई करते हुए इन्हें नष्ट करा दिया जाता है ताकि बाजार में मिलावटी खोया ना आए।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ