बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा युवती की हत्या कर शव को मुरवल गडरा नदी पुल से फेंकने वाले एक मौसेरे भाई को किया गिरफ्तार

बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा युवती की हत्या कर शव को मुरवल गडरा नदी पुल से फेंकने वाले एक मौसेरे भाई को किया गिरफ्तार, अन्य दो फरार

 

मामला बबेरू कोतवाली से सामने आया है। बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाए जाने तथा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ,बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव में पिछले 18 दिसंबर को एक युवती का शव गडरा नदी के पास बरामद किया गया था। जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बबेरू कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किया जा रहे थे। पुलिस के द्वारा सघन जांच एवं सर्विलांस की मदद से घटना का बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा आज रविवार को अनावरण करते हुए घटना में शामिल मृतक के मौसेरे भाई शिव प्रताप सिंह उर्फ छोटू पुत्र राम सुमेर सिंह निवासी आधाव थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया की मृतका उसकी मौसीरी बहन थी, उसका एक शादीशुदा व्यक्ति से प्रेम संबंध था। जिसका विरोध किया गया, जब वह नहीं मानी तो 18 दिसंबर की रात्रि को गला दबाकर हत्या कर शव को बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव के पास गडरा नदी पुल के नीचे फेंक दिया था। इस घटना में मृतका के सगे भाई उदयभान उर्फ प्रदीप पुत्र महेश निवासी बजहा पुरवा मजरा मऊ थाना मरका व मृतका के मामा भुजबल पुत्र विजय बहादुर निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम सरीला जनपद कौशांबी शामिल थे। जिसमें वांछित फरार अभियुक्त सगा भाई उदयभान उर्फ प्रदीप व मृतका के मामा भुजबल की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक शिव शंकर यादव कांस्टेबल राहुल साहू मौजूद रहे।

यह जानकारी मीडिया सेल के माध्यम से आज रविवार की शाम करीब 4:45 पर दी गई है।

 

बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment