ब्रेकिंग न्यूज़ DDUGKY टायको हास्पिटल प्रा.लि. ग्रुप द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया
लखनऊ उन्नाव अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम टायको हास्पिटल प्रा. लि. द्वारा किया गया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ महानगर की महापौर श्री मति संयुक्ता भाटिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना टायको हास्पिटल प्रा. लि. प्रोजेक्ट डारेक्टर डॉ हरीश दीक्षित ,एल्टीस हास्पिटल की डारेक्टर डॉ भारती मुख्य अतिथि महापौर श्री मति संयुक्ता भाटिया ने सरस्वती प्रतिमा पर मालार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम का संचालन संत कुमार सविता ने किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पे मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित किया साथ ही संस्था के प्रोजेक्ट डारेक्टर डॉ हरीश दीक्षित ने संबोधित किया विवेक कुशवाहा ,वर्षा द्विवेदी ,सेंटर मैनेजर कुलदीप ,प्रदीप यादव ,ज्योति राजपूत,रवि यादव,प्रदीप सिंह,शोभित शुक्ला सभी ने महिला दिवस पे किया कार्यक्रम को संबोधित गणेश वंदना,सरस्वती वंदना ,नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सेंटर के बच्चो ने दिया समाज को नारी शशक्तिकरण का संदेश ,घायल जवान सीमा से माँ भारती को दिया संदेश सेंटर के सभी बच्चे रहे मौजूद ओर सभी ने लिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प ।।