एस एस एजुकेशनल इंटर कॉलेज की अनोखी पहल कोविड-19 के चलते इच्छुक छात्र-छात्राओं का होगा निःशुल्क एडमिशन

जनपद फतेहपुर न्यूज़।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।

एस एस एजुकेशनल इंटर कॉलेज की अनोखी पहल
 कोविड-19 के चलते इच्छुक छात्र-छात्राओं का होगा निःशुल्क एडमिशन
कंप्यूटर से सुसज्जित लैब में बच्चो को दी जाती है आधुनिक जानकारियां
फतेहपुर l जिले के सहिली कस्बा के निकट स्थित एसएस एजुकेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजीव पटेल ने कोविड-19 के चलते बिगड़े हालातों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है l विशेष बातचीत के दौरान श्री पटेल ने बताया कि उनके विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र छात्राओं को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा l उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई हैं, उसी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है कि उनके विद्यालय में जो भी एडमिशन होगा वह नि:शुल्क होगा l उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल जिले के सभी संपन्न विद्यालयों को करना चाहिए l एक सवाल के जवाब में विद्यालय के प्रबंधक संजीव पटेल ने बताया कि उनके अंदर इस तरह की सोच उनके माता-पिता की देन है l उन्होंने कहा कि बिन्दकी विधानसभा के विधायक करण सिंह पटेल भी बच्चों की शिक्षा के प्रति काफी गंभीर रहते हैं जिसके चलते उनसे बातचीत कर यह अहम कदम उठाया गया है l उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में मॉर्निंग येस्मली के तहत विद्यार्थी को मोटिवेशन थाट्स प्रजेंटेशन, कम्प्यूटर लैब आदि की भी बेहतरीन सुविधा मुहैया कराई जाती है l

Leave a Comment