नहीं बढ़ेगा वजन, इस डाइट प्लान के साथ रखें खुद को भ्मंसजील

Weight will not increase

बढ़ता वजन आजकल के लाइफस्टाइल का एक बहुत ही बड़ा कारण बन रहा है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लोग हेल्थ एक्सपर्ट्स की भी सलाह लेते हैं। ऐसे में बहुत से लोग अपने खान-पान को लेकर भी सर्तक हो जाते हैं ऐसी कौन सी चीजों का सेवन करें जिससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहे और किसी तरह की समस्या न हो। रिसर्च पिस न्यूट्रिएन्ट टाइमिंग के लेखक के मुताबिक, 2020 में प्रकाशित हुए जर्नल न्यूट्रिएंट्स 2020 के अनुसार, खानपान के लिए एक नियमित समय के अनुसार, न्यूट्रिएंट्स का सेवन करने से आपका स्वंय को स्वस्थ रख पाएंगे और बढ़ते वजन पर नियंत्रण पा सकेंगे।
न्यूट्रिएंट्स खाने का सही समय
2006 में क्रिब और हायेस की रिसर्च के अनुसार सही समय पर न्यूट्रिएंट्स का सेवन करने से आपकी मसल्स की ग्रोथ और परफॉर्मेंस अच्छी होगी। इस रिसर्च के अनुसार सपलीमेंट्स का सही समय पर सेवन करने और लगाता व्यायाम करने से आपका शरीर स्वस्थ होता है। इस रिसर्च के अनुसार, अगर आप अपने मांसपेशियों में मजबूत लाना चाहते हैं तो न्यूट्रिएंट्स जैसे कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन और पोस्ट एक्ससरसाइज के लिए आपकी मांसपेशियों की ग्रोथ और परफॉर्मेंस भी अच्छी होगी। 40-45 मिनट तक नियमित एक्सरसाइज से आप इन समस्याओं से राहत पा सकेंगे। इसके अलावा एक्सरसाइज के बाद में लिए गए न्यूट्रिएंट्स के जरिए भी आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। न्यूट्रिशियन के डायरेक्टर ब्रिएन एसटी पियर(ठतपंद ैज. च्पमततम ने जिम यूजर्स को इस बात का खुलासा किया कि एक्सरसाइज के बाद प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट्स के नियमित सेवन से आप स्वस्थ रह सकते हैं। साथ ही इससे आपको जिम का सही फायदा मिलेगा।
कितनी मात्रा में लें मील
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो जरुरी नहीं है कि आप दिन में छोटे-छोटे मील लें। जरुरी नहीं कि छोटे-छोटे मीलों के जरिए आप शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। सारा दिन कुछ न खाने और ज्यादा देर तक भूखे रहने से भी आपके शरीर को भी नुकसान हो सकता है। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ स्पॉर्ट्स न्यूट्रिएशन ने कई सारी स्टडीज पढ़ने के बाद उन्होंने देखा कि रोजाना कैलीरीज की मात्रा एक जैसी रखना और आपके रोजाना के खान-पाने में कुछ ज्यादा पर्क नहीं है। इसके अलावा जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उन्हें यह चीज की परेशानी होती है कि किस समय खाना खाएं। ऐसे में बहुत से लोगों का मानना है कि ब्रेकफास्ट हैवी होना चाहिएव वहीं कुछ लोगों को लगता है कि डिनर हैवी होना चाहिए। लेकिन रिसर्च के अनुसार, 7 बजे के बाद कार्बोहाइड्रेट्स का सेवन करने से आप वजन कम कर सकते हैं।
हैल्दी डाइट करें फॉलो
अगर आप वजन भी कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले इस चीज का ध्यान रखें कि रोज स्वस्थ चीजों का सेवन करें। कार्बोहाइड्रेट्स, सब्जियां जैसी पोषक चीजें अपनी रुटीन में शामिल करें। इसके अलावा उन्हीं स्नैक्स और मील का सेवन करें जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। हैल्दी डाइट और स्वस्थ खान-पान के जरिए आप अपना वजन कम कर सकते हैं।

Leave a Comment