गोरखपुर। दिनांक 11-12-2022 को डायल 112 नं0 पर श्रीमती शनिचरी देवी निवासनी ग्राम मलांव थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा कुईबाजार जनसेवा केन्द्र से 20000/रू0 रूपये नकद निकालकर बैग में रखकर घर जाते समय बैग व रूपये कही गिरकर गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी इस सूचना पर थानाध्यक्ष सिकरीगंज द्वारा तत्काल मौके पर थाना स्थानीय से उ0नि0 श्री विन्ध्याचल शुक्ला, हे0का0 पवन उपाध्याय व का0 राजेश यादव को रवाना किया गया जिनके द्वारा अथक प्रयास व मेहनत से तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला शनिचरी देवी के गुम हुये बैग को मय नकद बीस हजार रूपये के साथ बरामद कर वापस किया गया । जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा महिला शनिचरी देवी व उसके परिजन द्वारा की गयी तथा स्थानीय लोगो द्वारा भी पूरे प्रकरण में पुलिस की तत्परता की काफी सराहना की जा रही है ।
इंडियन टीवी न्यूज़ सुरजदीप मण्डल ब्यूरो चीफ गोरखपुर