
एमपी के डिंडौरी जिले के कलेक्टर विकास मिश्रा अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में रहे हैं। ताजा मामले में उनका सामना एक शराबी शिक्षक से हो गया। फिर क्या था, सबके सामने तमाशा हो गया।
मामला डिंडौरी का है। जहां कलेक्टर विकास मिश्रा रविवार को जिले के बजाग जनपद मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पहुंचे थे, जहां वे शिक्षकों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर कलेक्टर से मिलने पहुंच गया। यहां शिक्षक ने सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिलने की बात कही और अपनी समस्या बताते हुए ये तक कह दिया कि मैं घर से प्रण करके आया था- डीएम को मारूंगा।
कलेक्टर को बताई समस्या
कलेक्टर विकास मिश्रा रविवार को छात्रावास में शिक्षकों की समस्या जानने पहुंचे थे। कुछ शिक्षक अपनी समस्या बता चुके थे, कुछ बता रहे थे। इस बीच माध्यमिक शाला खपरी पानी में पदस्थ शिक्षक विजय भारवे भी वहां आ पहुंचा।
शराब के नशे में धुत होने की वजह से पहले तो शिक्षक को सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो यह कहते हुए कलेक्टर के नजदीक पहुंच गया कि मेरे को कोई नहीं रोक सकता। मैं वहां जाऊंगा। जब कलेक्टर ने पूछा कि क्या हो गया तो शिक्षक ने कहा कि यह आदिवासी एरिया है। यहां बिना पैसे काम नहीं होता है। इसके जवाब में कलेक्टर कहते हैं कि अब तो होगा। अब बिना पैसे काम होगा। तभी शिक्षक ने कहा कि नहीं होता, मेरा अब तक एरियर्स नहीं मिला। मैं सीधे अपने भाई के कार्यक्रम से आ रहा हूं।
छह बार बोला- आदिवासी समाज से हूं
तभी कलेक्टर मौके पर अधिकारी को सामने बुलाते हैं और कारण पूछते हैं। इस बीच शिक्षक पुन: कह उठता है कि मैं पीकर आया हूं। तब कलेक्टर मामले को संभालते हुए कहते हैं कि आज रविवार है। सरकारी छुट्टी है…..ठीक है। तभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस पंद्राम शिक्षक से कहते हैं कि एरियर्स की चिंता है, लेकिन पी कर आए हो, शिक्षा को कलंकित करने की चिंता नहीं है। तभी शिक्षक ने कहा कि मैं आदिवासी समाज से हूं। इस बीच कलेक्टर पुन: कहते हैं कि इन्होंने 5 मिनट में 5 बार कहा है, यह छठी बार फिर बोला है कि ये आदिवासी समाज से हैं। चलो… आज इनका माफ।
तभी शिक्षक दोबारा कहता है कि मुझे नौकरी से निकाल दीजिए। जैसे ही कलेक्टर अधिकारियों से बातों में मशगूल हो जाते हैं, शिक्षक कहता है कि आज मैं प्रण करके आया था। आज डीएम को मारकर आऊंगा।
शाला में 3 महीने से अनुपस्थित है शिक्षक: BEO
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएस पंद्राम का कहना है शराबी शिक्षक विजय भारवे माध्यमिक शाला खपरी पानी में पिछले डेढ़ साल से पदस्थ है। वह सुकुलपुरा संकुल केंद्र से डेढ़ साल पहले ट्रांसफर पर आया है। लालपुर ग्राम पंचायत के पटपरा का रहने वाला है। उसने अभी तक संकुल केंद्र संकुलपुरा से लिए हुए एरियर्स की जानकारी नहीं जमा की है। फिलहाल अभी मैं मुख्यालय से बाहर हूं। कल सहायक आयुक्त कार्यालय को जांच प्रतिवेदन भेजूंगा।
सहायक आयुक्त ने कहा- र्कारवाई करेंगे
आदिवासी विकास विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त ओंकार डेहरिया ने कहा कि इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। टीचर को ऐसी हरकत नहीं करना था। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश