जनपद फतेहपुर महाशिवरात्रि पर स्नान कर रहीं 4 लड़कियां गंगा में डूबीं, 2 को गोताखोरों ने बचाया, 2 लापता

जनपद फतेहपुर न्यूज़ ।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट,राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।
महाशिवरात्रि पर स्नान कर रहीं 4 लड़कियां गंगा में डूबीं, 2 को गोताखोरों ने बचाया, 2 लापता

फतेहपुर : महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा स्नान के दौरान 4 लड़कियां अचानक डूबने लगीं. मौके पर एक गोताखोर की नजर पड़ गई और उसने दो लड़कियों को सकुशल बचा लिया. लेकिन दो लापता हैं, उनकी तलाश में गोताखोर की टीमें लगी हुई हैं.

फतेहपुर: महाशिवरात्रि पर गंगा स्नान के दौरान चार लड़कियां डूब गई हैं. दो काे अब तक बचाया जा सका है.

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश से यहां शिवरात्रि पर्व पर भिटौर खाट थाना के शाहाबाद घाट पर गंगा स्नान कर रहीं चार किशोरी गंगा नदी में डूबने लगीं. स्थानीय गोताखोरों ने दो किशोरी को किसी तरह से बचा लिया लेकिन दो किशोरी गंगा नदी में डूब गईं. उनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. लापता बच्चियों के नाम संगीता और बेगम हैं. ये दोनों लगभग 9 और 10 साल बताई जा रही हैं.

गंगा नदी में स्नान करते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर सीओ कुंडा और फतेहपुर एसओ गंगा घाट पर पहुंचे. प्रशासन ने दोनों लापता किशोरी के शव को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम भी लगाई है. ये सभी भिटौर खाट थाना के अन्तापुर गांव के रहने वाली थीं. आज महाशिवरात्रि के पर्व पर गंगा स्नान के लिए पूरा कुनबा घाट पहुंचा था. इस दौरान शाहाबाद के दक्षिणी छोर पर संगीता, बेगम, अंजली, प्रियंका एक साथ नहाने लगीं. इस दौरान अचानक चारों लड़कियां गंगा में डूबने लगीं.

अर्जुन गोताखोर ने अकेले दो को बचाया, दो लापता

गंगा के घाट के पास बैठे अर्जुन गोताखोर की नजर गंगा में डूबती चारों लड़कियों पर पड़ गई. जिसके बाद गोताखोर ने अंजली और प्रियंका को बचा लिया लेकिन संगीता और बेगम गंगा नदी में समा गई. खबर लिखे जाने तक दोनों लड़कियों पता नहीं चल सका था.

Leave a Comment