[ जनपद सीतापुर : किराने की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ]

[किराने की दुकान में चोरों ने किया हांथ साफ]

जनपद सीतापुर तहसील लहरपुर के अंतर्गत थाना रेउसा ब्लाक बेहटा ग्राम शिकरोहर का मामला है .राजेश कुमार आयु करीब 45 वर्ष पुत्र श्री रामा दल शुक्ला निवासी ग्राम सिकरोहर कला प्रार्थी के मकान के कोने पर प्ररचून की पक्की दुकान है जिसमें बिक्री करके अपना परिवार यापन करता था। रात्रि समय करीब 12:00 बजे में पेशाब करने उठा बाहर पेशाब करके जब लौटा तो देखा कि बृजेश मेरी दुकान के समीप से भाग रहा था जैसे ही मैंने कूदकर बृजेश का पीछा किया तब तक वह भाग चुका था। फिर वापस आकर मैंने देखा तो मेरी दुकान के नीचे सटर खुला पड़ा था उसमें से काफी होल दिखाई पड़ा तब मैंने दुकान में देखा कि मेरा तमाम सामान निरमा, रिफाइंड, चीनी, कमला पसंद की बोरी एवं नगदी ₹15000 रुपये आदित्य मान गायब हैं। मुझे पूरा विश्वास है। कि मेरी दुकान में बृजेश उपरोक्त ने चोरी किया है। क्योंकि बृजेश भागते समय हाथ में निरमा की पैकेट पश्चिम दिशा में फेंका है। जिससे हमको पूरा विश्वास है। मेरा सामान बृजेश ने चुराया है। और भारी नुकसान हुआ है। पीड़ित राजेश कुमार ने स्वयं कहां है। कि मैंने बृजेश को भलीभांति पहचान लिया है। और बृजेश के समक्ष मैं गवाह भी प्रस्तुत कर सकता हूं।

अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर

Leave a Comment