बी टाउन और क्रिकेट की दुनिया का काफी गहरा नाता रहा है। कई ऐसे क्रिकेटर्स रहे है, जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करके अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरूआत की। ऐस में एक और क्रिकेटर की अपनी जिंदगी की नई पारी को शुरू करने की खबरें इन दिनों छाई हुई है। हम बात करे रहे है के एल राहुल की, जो बीते कई समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। आथिया शेट्टी और केएल राहुल ऐसे कपल है जिनकी शादी को लेकर बीते कई समय से बहुत सारी बातें हो रही है। हर बार ये खबरें आती है कि दोनों जल्द शादी करने वाले है, लेकिन शादी की तारीखों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया। आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी ने खुद कहा था कि ये दोनों जल्द शादी करने वाले है। ऐसे में हर किसी के मन में यहीं सवाल था कि आखिर ये जोड़ा शादी के बंधन में कब बंधेगा। आथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट सामने आता रहता है। इसी तरह से अब नया अपडेट आ रहा है, जिसमें इन दोनों की शादी की डेट्स का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो, आथिया शेट्टी और केएल राहुल अगले साल जनवरी में सात फेरे लेने वाले हैं और साथ ही शादी की डेट्स को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, अथिया और केएल राहुल की शादी के फंक्शन 21 से 23 जनवरी के बीच होने की उम्मीदें है। यानि इस दौरान ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है,लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इनके परिवार की ओर से इसकी अनाउंसमेंट की जाएंगी। साथ ही खबरों की मानें तो, शादी के दौरान दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार साथ में टाइम स्पेंड करते देखा गया है। अथिया अक्सर केएल राहुल के इंटरनेशनल क्रिकेट टूर पर उनके साथ जाती हैं और उन्हें चीयर करती भी नजर आई है। ऐसे में हर किसी को दोनों की शादी का इंतजार था। सुनील शेट्टी का कहना था कि जब दोनों बच्चों तो सही लगेगा, तो ये दोनों शादी कर लेगें। अब लगता है कि वो वक्त आ गया है क्योंकि रिपोर्ट की मानें तो अथिया शेट्टी जल्द ही के एल राहुल के साथ शादी करके अपनी नई जिंदगी शुरू करने वाली है। इस खबर के बाद से हर किसी को इन दोनों की शादी की तमाम रस्मों का इंतजार रहेगा।