संवाददाता इखलास मंसूरी
स्याऊ: चान्दपुर मे पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास शर्मा और नगर अध्यक्ष निजामुद्दीन सैफी ने पत्रकार प्रेस महासंघ के सदस्य के साथ नवागत उपजिलाधिकारी रितू रानी से सम्मान भेंट की और गायत्री मंत्र का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और पत्रकार प्रेस महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने उपजिलाधिकारी रितु रानी से आशा की है कि चांदपुर क्षेत्र में वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और अपने कार्य को बहुत अच्छे से अंजाम दे और जनता उन पर विश्वास करती हैं उनके विश्वास पर खरे उतरे।
नगर अध्यक्ष निजामुद्दीन सैफी ने उप जिला अधिकारी रितु रानी को एक ज्ञापन दिया जिसमें सरकार द्वारा आगामी नगरपालिका चुनाव सम्पन्न कराने कि तैयारी कि जा रही है चुनावी प्रक्रिया मे असमाजिक तत्वों के खिलाफ मुचलका पावन्द व शांति भग करने सम्बन्धी कार्यवाही पुलिस द्वारा कि जाती है अत आपसे निवेदन हैं कि किसी भी पत्रकार को इसमें परेशान नहीं किया जाना चाहिए। इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, पत्रकार प्रेस महासंघ नगर अध्यक्ष निजामुद्दीन सैफी, पत्रकार प्रेस महासंघ जिला प्रसार मंत्री आफताब आलम ,तारीक शेख, मौहम्मद अजमल, दानिश शेख, मुनेश चंद शर्मा ,बनने अली ,शादाव ईदरिशी, नूरपुर के नगर अध्यक्ष गुलफाम रजा, दाताराम शर्मा, राहुल चौहान ,सुजात भाई वकील, पंकज कुमार ,जयसिंह, नरेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा , आदि लोग उपस्थित रहे।