संवाददाता इखलास मंसूरी
झालू। नई सवेरा योजना के अंतर्गत आर वी आई टी कॉलेज नूरपुर रोड बिजनौर में नशा मुक्ति पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की आशा के अनुरुप जनपद बिजनौर पुलिस द्वारा नया सवेरा अभियान माह सितम्बर से इस जनपद को नशा मुक्त करने हेतु चलाया जा रहा है। अभियान के प्रथम चरण में नशा बेचेने वाले अपराधियों को चिन्हित कर, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। पूरे जनपद में विभिन्न स्थानों पर सेमिनार, गोष्ठियां, चौपाल आयोजित कर नशे के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम को आरबीआईटी पर निदेशक सनी देशवाल ने नया सवेरा अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए, अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की जनता से हर स्तर पर हर सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आरबीआईटी के छात्र-छात्राओं ,ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों से अपील की कि महात्मा विदुर की इस तपोभूमि बिजनौर को नशा मुक्त करने की, जो शपथ पुलिस अधीक्षक बिजनौर के नेतृत्व में ली गई है, हम सब उस अभियान को पूर्ण करने में पूरा सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह ने अपने संबोधन के बाद उपस्थित सभी गणमान्यों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में नशा मुक्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान के साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा रचित थीम सॉन्ग का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकांश ग्राम प्रधान के अलावा , अरबी आईटी के छात्र-छात्राओं, क्षेत्राधिकारी नगर सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।