
संवाददाता अंकुर जैन
बड़ोद तहसील के ग्राम सुदवास में इन दिनों गंदगी एवं कीचड़ से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं इस और जिम्मेदारों का कोई ध्यान नहीं है। प्रधानमंत्री नल जल योजना में हर घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाया है लेकिन। नलो में टोटिया नहीं लगी होने से पानी व्यर्थ बह रहा हैं कही जगह नाली का पानी मेन सड़क आम रास्ते पर बह रहा है जिसके कारण रोड पर गड्ढौ में पानी लबालब भराने से नई आबादी ,प्राथमिक स्कूल, नारायण सेठ के मकान के सामने सहित कई स्थानों पर रास्ता इतना खराब हो गया है कि स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राएं इस कीचड़ भरे रोड़ पर गिर रहे हैं। इनको स्कूल जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों का भी इस मुरम रोड पर पैदल निकलना तो दूर दोपहिया वाहन से भी निकलना बड़ा मुश्किल हो रहा है इस और ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। ग्रामीणों ने सरपंच महोदय से मांग की है कि जिन नल हितग्राही के घर पर पानी के पाईप में नल नहीं लगे हैं उनको नल लगाने की कहें जो हितग्राही नल नहीं लगाते हैं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करें। ओर ग्रामीणों को इस कीचड़ में तब्दील हुई मोरम की रोड को सही करवाकर इस खराब रास्ते से निजात दिलवाए।