रैणी एसडीएम ने मौके पर जा कर ठीक करने के दिये अधिकारियो को निर्देश
रैणी अलवर अशोक कुमार मीना
रैणी उपखंड के गढ़ीसवाईराम। कस्बे की बस स्टैण्ड पुलिया के नीचे लगे चार पाईपो मे कचरा भरा होने से गंदगी का आलम इतना बढ़ गया है कि पुलिया के आस पास कीचड़ व पानी भरा होने से आये दिन यहाँ बाईक सवार गिर कर चोटिल हो जाते है और गंदगी मे कपडे खराब हो जाते है। स्थानीय सरपंच भारती बैरवा ने कई बार इसकी सफाई भी करवाई लेकिन स्थाई समाधान इस लिए नहीं हुवा कि पुलिया के पाईप मे जिधर से पानी की निकासी है उस तरफ पीएचडी विभाग ने पाईपो से सटा कर राईजिंग लाईन बिछाई है जिससे वहाँ कचरा आ कर रूक जाता है और पानी नहीं निकलता जिससे कीचड़ जमा होजाने से आमजन का निकलना दूभर हो रहा है। इसी बात को लेकर कस्बे के लोगो ने रैणी एसड़ीएम से शिकायत की जिस पर त्वरित अमल करते हुए एसडीएम अनील सिंघल मौके पर पहुचे और मौका स्थिति देख कर पीएचईडी के एईएन राजेश मीना को बुला कर लाईन को शिघ्र उंचा कर कस्बे के लोगो की समस्या का समाधान करने के आदेश दिये। उधर जेईएन भरतलाल मीना ने बताया कि एक दो दिन मे सामान की व्यवस्था कर कार्य शुरू कर दिया जायेगा जिससे कस्बे के लोगो को गंदगी से निजात मिलेगी।