
रतलाम जिले के गांव पिपल्या जोधा में श्री राष्ट्रीय कुमावत क्रांति सेना की बैठक सकारात्मक रूप से संपूर्ण हुई। बैठक में कई युवाओं ने भाग लिया और समाज को एकजुट करने और एक नई दिशा देने के लिए कई अहम फैसले लिए।
समाज में बदलाव और आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास यूवा शक्ति द्वारा किया जा रहा है।
बैठक में आसपास के गांव ढोढर, पिंगराला, जडवासा, बेहपूर, भाटखेड़ा , निंबोद, नांदवेल आदि गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त जानकारी कुमावत क्रांति सेना की तरफ़ से दी गई|