नोएडा से जिला संवाददाता श्री राम
थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदाबाद खेड़ा अंडरपास सर्विस रोड ताज हाईवे चौराहे पर आए दिन होती है रोज दुर्घटना जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों मैं काफी आक्रोश नजर आया इस हाइवे पर काफी स्पीड से गाड़ियां आती है वह आगे किसी को नहीं देखती है इसकी वजह से आए दिन रोज दुर्घटनाएं होती है जय प्रकाश शर्मा सहित क्षेत्र के अन्य दर्जनों व्यक्तियों ने यमुना प्राधिकरण से मांग की है कि इस चौराहे पर जल्द से जल्द गोल चक्कर बनाकर व लाल बत्ती रेड लाइट लगाकर जाने की मांग की है आज जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज नगर पंचायत की यह सबसे भीषण समस्या बन चुकी है|