ममोली में तुलसी पूजन कार्यक्रमों कंबल वितरण समारोह आयोजित
तुलसी पूजन कर जरूरतमंदों को कंबल देना सराहनीय देशराज सिंह
मेजा प्रयागराज मेजा विकासखंड के ममोली गांव में शुक्रवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम के साथ कंबल वितरण का आयोजन भी सम्पन्न किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन कामता प्रसाद पाल ने किया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य देशराज सिंह रहे ! तुलसी पूजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि तुलसी माता को बहुत ही शुभ और पवित्र माना जाता है और 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है श्री देश राज सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना हम सब का कर्तव्य है जहां तक संभव हो सके गरीबों और सहयोग की सेवा करनी चाहिए वही मदरहा प्रधान प्रतिनिधि श्री अवनीश मिश्रा ने कहा कि गरीबों असहाय व जरूरतमंदों की मदद कर खुशी महसूस होती है इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया गया! साथ ही कार्यक्रम में संगीत, भजन कीर्तन, के बीच तुलसी पूजन कार्यक्रम का बाल संस्कार कार्यक्रम, मातृ – पितृ पूजन ,कार्यक्रम व गरीबों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन का कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद काजी, राजनंदन पाल ,बृजनंदन पाल ,लालता प्रसाद, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार ,मोहन कुमार, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार ,अशोक कुमार प्रजापति,परमेश्वर पटेल ,बाबा सेठ ,कमलेश कुमार, रामप्रवेश ,विभव, प्रणव विजय, बहादुर, राजदास, सर्वत्र कन्हैयालाल, जानकी देवी प्रधान ममोली, रंजू देवी ,गीता देवी ,दुर्गावती, सचिन ,राकेश गौतम, विनय, रमाकांत ,बिहारीलाल ,प्रेम बहादुर सहित सैकड़ों पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे!
इंडियन टीवी न्यूज़ विजय कुमार गुप्ता जिला संवाददाता प्रयागराज