रैणी अलवर
संवाददाता अशोक कुमार मीना
अलवर जिले के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की सरकारी सीनियर स्कूल पिनान के पहली क्लास से आठवी क्लास तक के सभी विधार्थियो को राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रत्येक विधार्थी को नि:शुल्क दो-दो यूनिफॉर्म (गणवेश) मिली।
मिडिया को स्थानीय प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना के द्वारा बताया कि प्रत्येक विधार्थी के खाते मे 200–200 रुपये सिलाई के लिए सरकार अलग से भेजेगी।
सभी विधार्थी सरकार की तरफ से नि:शुल्क पोशाक (गणवेश) पाकर अति प्रसन्न हो गए क्योंकि सरकार की तरफ से पहली बार सरकारी स्कूलो मे विधार्थियो को फ्री मे पोशाक दी गई है। इस अवसर पर जयनारायण मीना , हरीराम मीना , सागर सिंह मीना , मनोज कुमार योगी , सुरेश चन्द शर्मा , रामअवतार मीना , अर्चना जैन, अनिल कुमार मीना व श्री चन्द सहित तमाम शाला परिवार उपस्थित रहे। मिडियाकर्मी को यह सारी जानकारी स्थानीय प्रधानाचार्य हरि सिंह मीना के द्वारा दी गई है।