
हाथरस 27 मई, 2022 (सू0वि0)। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जिला अस्पताल, सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 एवं बैंको मे वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत अलग से काउंटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला चिकित्सालय व जनपद की समस्त पीएचसी/सीएचसी में वृद्धजनों हेतु पृथक से काउण्टर तैयार कराने तथा अग्रणी बैंकों के जिला प्रबन्धक को जनपद की बैंक शाखाओं में वृद्धजनों हेतु पृथक से काउण्टर की व्यवस्था करने अथवा वृद्धजनों को प्राथमिकता के आधार पर सेवाऐं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
उन्होने जनपद में समस्त वृद्धजनों को चिन्हित कर पंजीकृत करने व समय-समय पर उनको होने वाली असुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए समस्त उप जिलाधिकारियों/क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि एकल वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के संबंध में ऐसे माता-पिता जो अकेले रह रहे हैं उनके भरण-पोषण के लिए उनके पुत्रों द्वारा उनकी आर्थिक आय के अनुसार धनराशि उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है,
अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक पुलिस स्टेशन ऐसे वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कराएगा जो अकेले रहते हैं। पुलिस ऐसे एकल नागरिकों से प्रत्येक माह मिलकर उनका हालचाल जानेगी। साथ ही उनकी शिकायतों का निस्तारण नियत समय पर करेगी। ऐसे एकल लोगों के मामलों के निष्पादन के लिए प्रत्येक थाने पर अलग से पंजीयन की व्यवस्था भी की जाएगी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा योजनाएं चलायी जा रही है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को सुलह अधिकारी का चयन करते हुए नियुक्त करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार सागर वशिष्ठ, एडवोकेट हरीश शर्मा, समाज सेवी अशोक कपूर तथा अन्य सम्बन्धितगण अधिकारीगण उपस्थित रहे।
———————————————————-