रैणी(अलवर) संवाददाता अशोक कुमार मीना
राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में 26/12_22 सोमवार को राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन के पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भगवान सहाय मीणा ने एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताई जिसमे प्रश्नोत्तरी, आशु भाषण, लिखित परीक्षा और निबंध प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण के विजेताओं और द्वितीय चरण के विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ स्मिता मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सामाजिक और फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर पूरे एक सप्ताह कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
डॉ मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम द्वारा सामान्यजन व विधार्थियो को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी और उनके द्वारा योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा। प्रथम चरण के विजेताओं को प्रमाण पत्र और द्वितीय चरण के विजेताओं को स्थानीय संस्कृति से संबंधित स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। महाविद्यालय के प्रोफेसर हरगोविंद खरेरा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अंजली नागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में साप्ताहिक कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय व्याख्याता भागीरथ मीना अलवर के द्वारा दी गई है।