इंडियन न्यूज श्री गंगानगर जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार जोशी
घड़साना (श्रीगंगानगर). बीकानेर रोड स्थित गांव रोजड़ी के मुख्य मार्केट में स्थित किराणा व्यापारी पर सोमवार रात एक युवक ने गोली चला कर घायल कर दिया। व्यापारी को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। व्यापारी के दोनों पैरों की जांघ के नीचे गोली लगी है।गोली जांघ में छेद करते हुए आरपार निकल गई।
गोलीबारी की सूचना मिलने पर थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि किरयाना व अनाज का कारोबार करने वाला व्यापारी सुरेन्द्र जैन सोमवार को अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान चक 10 आरजेडी निवासी और वर्तमान में रोजड़ी में रहने वाला युवक सोनू जाट पुत्र घड़सीराम रात साढे सात बजे दुकान पर आया। आरोपी नशे में लड$खड़ाता तथा गाली-गलौच करता दुकान परिसर में घुसा। उसने दुकान में काम कर रहे सुरेन्द्र जैन पर पिस्तौल तानते हुए फायर कर दिया।
व्यापारी के जांघों में गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनते ही आसपास दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए। फायर करने के बाद आरोपी गाली-गलौच करते हुए आराम से बाहर निकल गया। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने घायल सुरेन्द्र जैन को संभाला। घायल जैन को पहले तो रोजड़ी के पीएचसी में ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज की सुविधा नहीं होने पर घड़साना नई मंडी के सामुदायिक चिकित्सालय में लाया गया। एएसआइ दिलबाग ङ्क्षसह ने घायल व्यापारी के बयान लिए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सोनू का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। यह आरोपी गांव रोजड़ी में लगभग पांच साल पहले हुए राजूड़ी हत्याकांड में शामिल होने, नई मंडी घड़साना में पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाजार में गोली चलाने तथा हरियाणा में भी गंभीर अपराध के मामलें में शामिल रहा है। थानाधिकारी ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी है।