G-2P164PXPE3

नरदोली गांव में दबंग कर रहे अम्बेडकर पार्क की जगह पर अवैध कब्जा,जिलाधिकारी से शिकायत

स्थान-कासगंज
रिपोर्टर- लव कुमार
7505689647

नरदोली गांव में दबंग कर रहे अम्बेडकर पार्क की जगह पर अवैध कब्जा,जिलाधिकारी से शिकायत

जनपद कासगंज के नरदोली गांव में दबंग अम्बेडकर पार्क की जगह पर अवैध कब्जा कर रहे हैं ,पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है और कार्यवाही किये जाने की मांग की है,ग्रामीणों का कहना है कि 1997 में जिलाधिकारी के आदेश के बाद अम्बेडकर पार्क का निर्माण हुआ था ,लेकिन दबंग अब अवैध कब्जा कर रहे हैं ,जब दबंगो से मना किया गया तो दबंग जान से मारने की धमकी ग्रामीणों को देने लगे वहीं पूरे मामले को जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने के मांग की गई है,

Leave a Comment