आज दिनांक 25 दिसंबर को केशवाही क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा विहिप बजरंग दल के शहडोल जिला मंत्री श्री जय सिंह तोमर जी, प्रखण्ड मंत्री ए. पी.एस .सोनी, प्रखण्ड सहयोजक वासू प्रताप सिंह, सहसायोजक अरुण प्रजापति ,आशीष, प्रिंस, शुभम, श्रवण एवम समस्त कार्यकर्ताओं को मिली सूचना जिसमें मौके में पहोंच कर लगभग 45-46 गांव मे लोगों को एकत्रित कर धर्मांतरण का कार्य चल था जबरदस्ती किशचन बनाया जा रहा था जिस पर विहिप बजरंग दल द्वारा ग्राम जरवाही में मुन्नू लाल बैगा के निज निवास पर पास्टर बुद्धसेन सिंह द्वारा ग्राम देवरी,धनगामा,जरवाही ग्राम के ग्रामीणों को एकत्रित कर बाइबल वितरित की जा रही थी एवं धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था और केशवाही थाना क्षेत्र के ग्राम धनौरा में शिव चौधरी के निज निवास पर पास्टर शिव चौधरी द्वारा ग्राम धनौरा, जमुनिया,कोतमा गोविंदा कॉलरी, कोठी, खामीडोल, गिरवा,बरटर, छुल्हा टोला,रजबंधा,लौहासुर के ग्रामीणों को एकत्रित करें धर्मांतरण का कार्य चल रहा था जिसकी सूचना प्रशासन को देकर धर्मांतरण कराने वाले पास्टर एवं अवैध रूप से घरों मे चंगाई सभा संचालित करने वालो के ऊपर कठोर कार्रवाई की मांग की गई
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Tahsil Shahdol mp Indian TV News