इंडियन टीवी न्यूज संवाददाता अनिल दिनेशवर
जिला सिवनी मोगलीलेंड पर्यटन स्थल पेंच में बने रिसोर्ट पर नववर्ष की पार्टी में बीज रहे डीजे और चकाचौंध रोशनी से भाग कर वन्य प्राणी जिला सिवनी शहरी क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं जिस पर वन विभाग व कलेक्ट्रेट विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है निर्दोष बेगुनाह आम जनता की मौतें विगत 4 महीनों से हो रही है लेकिन कोई ठोस कदम प्रशासन के द्वारा नही उठाया जा रहा है अब तो आलम ये हो गया है कि पिछले 3 दिनों से लगातार बाघ सिवनी नगरीय क्षेत्र में अपनी हलचल दे रहा है क्या कोई बड़े हादसे का इंतजार प्रशासन कर रहा है।