बून्दी! शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतराम मीणा के नेतृत्व में खेल मंत्री अशोक चांदना को नैनवा दौरे के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण नीति में संशोधन करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया ! मंत्री चांदना के काफिले को रोककर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया! तृतीय श्रेणी शिक्षकों की मांग को लेकर अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखी!मंत्री चांदना के सामने विभिन्न मांगे रखी! मुख्य मांग की तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की नई भर्ती की नियुक्ति को रोककर स्थानांतरण के पश्चात नियुक्ति दी जाए !ताकि वर्षों से अन्य जिलों में कार्य कर रहें सभी शिक्षक अपने गृह निवास के समीप स्थानांतरण इच्छित स्थान मिल सके। साथ ही स्थानांतरण नीति में वर्ष 2019- 20 तक के शिक्षकों को शामिल भी किया जाए।
मंत्री चांदना जी ने आश्वासन दिया! शिक्षकों की मांगो को तुरंत प्रभाव से निस्तारण किया जाएगा!कि इन मांगों के ऊपर चर्चा करके तुरंत प्रभाव से समाधान करेंगे।
जिलाध्यक्ष संतराम मीणा, महामंत्री कैलाश चीता, रामसहाय, रामबिलाश शा. शि., रामनारायण मीणा, गोविन्द प्रसाद , आचार्य राजेन्द्र मीणा, कमलेश अन्य शिक्षक शामिल रहें।
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी