
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
बड़कागांव। बड़कागांव विधानसभा महागठबंधन प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है। अपने दिनचर्या में पूजा करने के पश्चात जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया l महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के केरेडारी प्रखण्ड के गर्री कलां से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की उसके बाद देवरीया खुर्द, कलां, पांडेपुरा खुर्द कलां, बारियातु , गुरगुटीया, कंडाबेर , होते बेलतु, पहरा जमीरा ,पगार ,पचड़ा, सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया जहां क्षेत्र के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का जोरदार स्वागत व अभिनंदनकिया। वही आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का आशीर्वाद लेते हुए अंबा प्रसाद ने कहा कि मैं क्षेत्र के लोगों के सुख दुःख का साथी रही हूँ । और आगे भी आप लोगों के साथ हमेशा रहूंगी। आपका प्यार और आशीर्वाद हर पल मुझे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है । आगे उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में 13 नवम्बर को मेरे पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहां मुझे अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दें। उन्होंने आगे कहा आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोगों का अपार समर्थन मिल रहा हैं। अंबा प्रसाद ने कहा राज्य में फिर से इंडिया महा गठबन्धन की सरकार बनाने जा रही है। आशीर्वाद यात्रा के दौरान बारियातु के कांग्रेस पार्टी के नेता हरदयाल साव ने कहा कि वर्तमान में हेमंत सोरेन की सरकार है और घर की बेटी अंबा हैं। उसे विधायक ही नही मंत्री बनना हैं। बिजली माफी, केसीसी ऋण माफी, मंईया योजना से कई गरीब के घर चल रहा हैं। उन्होंने आगे कहा अंबा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान इंडिया महागठबंधन के जेएमएम ,कांग्रेस दल के सैकेडों पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थेl