
रैणी अलवर
अशोक कुमार मीना
अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र की पिनान कस्बे में 132KVGSS के समीप दस सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत(अराजनैतिक) के बैनर तले एक महापंचायत सोमवार को आयोजित की। महापंचायत की शुरुआत से पहले उपस्थित किसानो को किसान संबंधित जन समस्या के बारे में जानकारी दी गई। प्रथम दौर में रैणी अध्यक्ष व महामंत्री ने अपनी यूनियन कार्यकारणी को बढ़ाते हुए किसानों की नियुक्ति कर उन्हें अपनी जिम्मेदारी सोपी गई। उसके बाद दस सूत्री मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रशासन व किसानों के बीच में सोमवार को कोई सहमति नहीं बनी उसके बाद मंगलवार सुबह किसान महासभा 132KVGSS से शुरू होकर पिनान चौराहे स्टेट हाईवे अलवर करौली एनएच 921 पर धरने के रूप में परिवर्तन हो गई जिसमें सारे अधिकारी प्रशासन किसानों के बीच में पहुंचे और किसानों के साथ वार्ता की जिसमें सहमति बनी रैणी उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया जिसमें मुख्य मांगों पर 7 दिन का आश्वासन अधिकारियों ने दिया इस दौरान रैणी तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर,बीडीओ कालूराम मीणा सहित विद्युत विभाग के कर्मचारी व भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गोकुल भाई डाबला,रामखिलाड़ी पूर्व मैनेजर,लक्ष्मणगढ़ तहसील अध्यक्ष रामदयाल,ब्लॉक अध्यक्ष नारायण सिंह यादव,जिला महासचिव धनपाल मीणा,अध्यक्षता की भगवान सहाय शर्मा,कमल पीटीआई पिनान,प्रदेश महासचिव भूपत बाल्याण,जिला संगठन मंत्री जगदीश जांगिड़,रैणी ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज गुर्जर डोरोली,महिला जिला अध्यक्ष मीनाक्षी मीणा आंदवाडी,गंगा सहाय गुर्जर भजाक वास डोरोली सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे|