मानस यज्ञ एवं श्री राम कथा में उमड़े श्रद्धालु
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। रावटसगंज तहसील में चतरा ब्लॉक के जलखोरी ग्राम में हनुमान मंदिर पर चल रही मानस यज्ञ एवं श्री राम कथा में प्रथम दिवस पर विधिवत पूजन एवं बिद्वान पंडितों द्वारा पारायण किया गया तथा सायं काल श्री राम एवं मानस कथा वाचीका मानस माधुरी सुनीता पांडे द्वारा श्री रामचरितमानस के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि राम नाम के उच्चारण मे रावन के उच्चारण से मुख पूर्णतया खुल जाता है जिससे शरीर के अंदर की सारी बुराइयां बाहर निकल जाती हैं तथा म के उच्चारण से मुख पूर्णतया बंद हो जाता है एक प्रकार राम नाम के उच्चारण से संपूर्ण शरीर स्वच्छ एवं पवित्र हो जाता है इस संसार में वह व्यक्ति सबसे सौभाग्यशाली होता है जो भगवत स्मरण एवं उसकी प्रेरणा से सांसारिक जीवन व्यतीत करते हुए श्री राम के जीवन को आदर्श मानकर उनके अनुसार सत्य धर्म न्याय एवं मानव जीवन के आदर्शों का सदैव पालन करता हैl आगे के क्रम में उनके द्वारा मनु एवं शतरूपा के प्रसंग का सुंदर एवं विस्तृत वर्णन किया गया इस अवसर पर के. के.द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।