
संवाददात अंकित दुबे
पुलिस की वर्दी पहनकर आमजनों से वसूली और अन्य गैरकानूनी काम में उसकी संलिप्तता मिली। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया । दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धामूपुर गांव के पास रेलवे फाटक पर शुक्रवार शाम पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी भदोही जिले के चौरी बाजार थाने पर तैनात दीवान रविंद्र यादव घर आए थे। उन्हें सूचना मिली की धामूपुर गांव के पास एक फर्जी दरोगा कुछ व्यक्तियों पर रौब दिखा रहा है।
उनकी सूचना पर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी दरोगा को पकड़ लिया। कब्जे से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम मरदह थाना क्षेत्र के धारिया गांव निवासी संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय किशोर राम बताया। आरोपी कई दिन से क्षेत्र में फर्जी दरोगा बनकर लोगों को पुलिस का रौब दिखा रहा था।थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि आरोपी पर पहले भी मरदह, गाजीपुर, सादात, दुल्लहपुर थाने में भी 420 सहित अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया।