रामगढ़ थाना के चंदावास ग्राम के एक परिवार को दबंगों द्वारा किया जा रहा परेशान

जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीणा

रामगढथाना चांदावास ग्राम के कुम्हार की ढाणी में रमेश प्रजापति की बहिन सुमन और ख़ुशी जिनकी 15 मार्च 2021 को विवाह संपन्न होना था। लेकिन कुछ गाँव के दबंगों द्वारा उनके घर के सामने तार बंधी कर दी गई। जिसको लेकर पीड़ित परिवार ड़ॉ. किरोड़ी लाल जी के पास पहुँचा। ड़ॉ. साहब पीड़ित परिवार को लेकर रामगढ थाना में पहुँचे। और मौखे पर ही तेल की रस्म अदा करवाई गई। पुलिस द्वारा कारवाई नही होने पर धरना जारी रहेगा। और हो सकता है बरात भी थाने पर बुलाई जा सकती है।रामगढथाना

Leave a Comment