हरे पेड़ो की हत्या के साथ साथ लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू माफिया नोट बटोरने में लगे जिम्मेदार जलेसर क्षेत्र के रेंजर भले ही लाख दावा करें परन्तु प्रतिबन्धित हरे पेड़ों का कटान रोकने में पूरी तरह फैल जिसकी पोल कोई और नहीं वल्कि रेंजर का ड्राइवर खड़े होकर कटवा रहा नगलाधनी गाँव पर आम का हरा बाग में आधा दर्जन से अधिक पेड़ों का हो रहा कटान कवरेज करने गए पत्रकार को हड़काने धमकाने से लकड़ी माफिया नहीं आरहे वाज, जानलेवा हमला की आशंका देख पुलिस की मांगनी पड़ी मदद जलेसर ताज ट्रपेजियम ज़ोन में हरे पेड़ों का कटान कोई और नहीं बल्कि खुद विभागीय विभीषण लकड़ी माफियाओं से मिलकर करा रहे हैं । हैरान करने बाले मामले की असलियत की गवाही दे रहे कटे अधकटे आम के पेड़ों पर चलता कुल्हाड।
एटा जिले से ब्यूरो चीफ मोहम्मद आसिफ की खास रिपोर्ट