
मिडिया से मिलिए में साझा किए अनुभव तथा मिडिया सेअपने अनुभव साझा करते हुए अपील की है जिसपऱ मिडियाकर्मियों ने क्षेत्र में फैले अवैध शराब, गांजे की बिक्री, सट्टे के ठीहे, और आपराधिक गतिविधियों के बारे में इंगित किया. चर्चा के दौरान कुठला टीआई अरविन्द जैन ने अनैतिक गतिविधियों पऱ नकेल कसने की बात कही और पत्रकारों को सदैव सहयोगात्मक कार्य की बात कही।
रिपोर्ट राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़