आउटसोर्स सुरक्षा गार्डों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी
उरई(जालौन)। आउटसोर्स सुरक्षा गार्डों का समायोजन एवं बहाल किये जाने की मांग को लेकर आउटसोर्स सुरक्षा गार्डों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए समायोजन एवं बहाल कियें जाने की मांग उठाई है। आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड प्रखर गुप्ता, शिवांग तिवारी,करन सिंह, दीपक कुमार, राहुल कुमार, ज्योति तिवारी, रामकुमार, अतुल कुमार, सुलेखा, दीप सिंह सहित दर्जनों गार्डो ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि सभी सुरक्षा गार्डो को सीएमओ सिक्योरिटी सर्विसेज एवं तैनाती ने आदेशित किया था। दस माह तक काम ईमानदारी के साथ किया और विभाग की सेवा देते रहे। यह भी बताया कि हम लोगों को सेवा मुक्त कर पूर्व सैनिकों की तैनाती की जा रही है।ऐसा शासनादेश शासन स्तर से जारी हो गया है जो अन्याय है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को सरकार द्वारा पेंशन उपलब्ध करायी जाती है। उक्त आउटसोर्स सुरक्षा गार्डों ने मांग उठाई है कि हमारी समय सीमा को विस्तारित किया जाये।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.