चन्देरी। आज नगर पालिका परिषद की मीटिंग में भारी हंगामा हुआ। जहां एक तरफ भाजपा के पार्षद मीटिंग में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए शिकायत करने एसडीएम के पास पहुंचे । भाजपा पार्षदों जिनमें उपाध्यक्ष राजीव सिहारे ,पार्षद मदन लाल खटीक,पार्षद अमित सोमानी ,पार्षद अनिल कुशवाह आदि ने एसडीएम निधि सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि हमें मीटिंग में जाने से बलात रोका गया हमें मीटिंग में शामिल नहीं होने दिया गया। और मांग की कि मीटिंग पुनः कराई जावे । वही विधायक गोपाल सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ कोली और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक भार्गव ने समवेत स्वर में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नगर हित के विकास कार्य करने में अड़ंगा लगा रही है।
नगरपालिका के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज विधायक गोपाल सिंह चौहान ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विवेक कांत भार्गव व नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ कोली ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताया कि आज नगर पालिका परिषद की साधारण सभा की मीटिंग का आयोजन किया गया था। पहले यह मीटिंग 20 जनवरी को होना थी किंतु हमारे भाजपा के साथियों के निवेदन पर इस मीटिंग को 19 जनवरी को रखा गया। मीटिंग में नगर पालिका परिषद के 13 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई ।नगर पालिका परिषद द्वारा 19 बिंदुओं पर चर्चा की जानी थी लेकिन मीटिंग में मात्र 13 पार्षदों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई ।
क्योंकि यह नगरपालिका का नियम है कि टोटल सदस्यों की एक तिहाई संख्या की उपस्थिति पर मीटिंग कराई जा सकती है । हमने 13 सदस्यों की उपस्थिति में मीटिंग की और विभिन्न प्रस्ताव पास किए।
मीटिंग के बिंदु निम्नानुसार थे :-
1- . प्रकरण क्रमांक 22X3/5/2020-21 में अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिये गये आदेश की पुष्टि वावत्। (मु अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण अन्तर्गत सी.सी. रोड निर्माण कार्य की निविदा निरस्ती
2. प्रकरण क्रमांक 23X3/5/2020-21 में अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिये गये आदेश की पुष्टि वावत् ।
( वार्ड क्रमांक 05.06 की विभिन्न गलियों में सेन्ड स्टोन रोड एवं नाली निर्माण कार्य की निविदा निरस्ती)
3. प्रकरण क्रमांक 16X3/2/2022-23 में अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिये गये आदेश की पुष्टि वावत्। (नया बस स्टैंड पर स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स की वित्तीय स्वीकृति)
4. प्रकरण क्रमांक 5X3/2/2022-23 में अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिये गये आदेश की पुष्टि वावत ( मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य की वित्तीय स्वीकृति)
5. प्रकरण क्रमांक 3X3/2/2021-22 में अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिये गये आदेश की पुष्टि वावत्। ( कू कू तलैया का संरक्षण, प्रबंधन एवं पर्यावरणीय उन्नयन कार्य की वित्तीय स्वीकृति)
6. प्रकरण क्रमांक 15X3 / 2 / 2022-23 में अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिये गये आदेश की पुष्टि बावत्। ( शहरी सडकों के संधारण / मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति)
7. वार्ड क्रमांक 02.03 में पसियापुरा स्कूल से बडघरिया की दुकान तक सेन्ड स्टोन रोड एवं नाली निर्माण क 8. नगरीय क्षेत्र में कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत चिन्हांकित सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति कार्य वावत् । वार्ड क. 15, 16,17,18 में मैन रोड चुंनागीका का हरकुंड स्कूल से माधवनगर होते हुये इमरान के मकान तक सी -सी रोड एवं नाली निर्माण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 9 में मातामड मंदिर रोड पर सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण।
9. स्वच्छता शाखा के 86 दै. वे अस्थायी श्रमिक व अन्य शाखाओं के अस्थायी श्रमिको में कार्य पर न आने वाले दे.वे. अस्थायी श्रमिको को हटाने एवं अन्य शाखाओं में कार्यरत श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान के संबंध में चर्चा ।
10. वर्ष 2023-24 के लिये नया बस स्टेण्ड शुल्क वसूली ठेका की नीलामी बावत्।
11. वर्ष 2023-24 के लिये बाजार बैठक शुल्क वसूली ठेका की नीलामी वावत्।
12 नया बस स्टेण्ड पर स्थित शॉपिंग काम्पलेक्स की नवनिर्मित 32 दुकानो की नीलामी बावत्।
(13) साडा कालोनी में अनाधिकृत कब्जे वाले प्लाट, पूर्व में आवंटित प्लाट के अतिरिक्त रिक्त प्लाट की नीलामी अनुमति वावत् ।
(14) साडा कालोनी में पूर्व में चिन्हांकित व्यवसाहिक परिसर / पार्क निर्माण की डीपीआर तैयार कराए जाने क़ी प्रशासकीय स्वीकृति वावत् ।
15. साडा कालोनी में पूर्व में विधिवत आंवटित प्लाटों की रजिस्ट्री करवाये जाने वावत ।
16. नगरीय क्षेत्र के विभिन्न शासकीय जीर्ण-शीर्ण भवनों आदि को निकाय स्वामित्व में दर्ज कराने पर विचार वावत्।
17. वार्ड क.16 में जुगयाना मोहल्ला राम मंदिर से हाटकापुरा स्कूल तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य ।
18. वार्ड क.01, 08 में कलिया आदिवासी के मकान से खन्दार जी मंदिर तक सी.सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य ।
19. पर्यटन हेतु प्राप्त प्रथम किश्त की राशि से कार्य कराये जाने के संबंध में चर्चा एवं प्रशासकीय स्वीकृति वावत।
विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा भाजपा पर आरोप लगाया कि मैंने सुना है कि भाजपा की सदस्यों की उपस्थिति इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि जिला अध्यक्ष ने भाजपा के पार्षदों को मीटिंग में ना जाने के लिए कहा था । उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं की हमने भाजपा के मित्रों को मीटिंग शामिल नहीं होने दिया, और जबरदस्ती मीटिंग से भगा दिया ।
यह सरासर गलत आरोप है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मीटिंग की वीडियोग्राफी कराई गई है। कोई भी आकर इसे देख सकता है । किसी ने किसी को नहीं भगाया ऑर नाही मीटिंग में हिस्सा लेने से रोका।
दरअसल यह भाजपा के लोगों की बौखलाहट का नतीजा है क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि 5 पार्षद अति शीघ्र कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। पूर्व में सबको पता है की तीन भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस को वोट देकर अध्यक्ष पद में सहयोग किया था। और अब दो और पार्षदों का कांग्रेस में विश्वास जागा है। और वह शीघ्र ही सदस्यता लेंगे।
गणपूर्ति होने पर पीठासीन अधिकारी को बैठक कराने का अधिकार: c.m.o. माधुरी शर्मा
नगर परिषद की मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया आज की बैठक की सूचना 13 तारीख को परिषद के सभी पार्षदों को जारी कर दी गई थी पीठासीन अधिकारी तय करते हैं की बैठक मैं कोरम पूरा है तो बैठक कर सकते हैं हमारे पास बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग है धारा 61 के तहत गणपूर्ति होने पर पीठासीन अधिकारी जो अध्यक्षता करता है अपने अधिकार के तहत उन्होंने बैठक कर ली है।
अशोकनगर ब्यूरो चीफ राम यादव