संवाददाता इखलास मंसूरी
अवैध संबंध छिपाने के लिए मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 10 वर्षीय बेटे की गला घोटकर हत्या की थी पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चांदपुर थाना क्षेत्र के जफरपुर कोर्ट गांव निवासी 10 वर्षीय वरुण पुत्र ओमपाल सिंह 16 जनवरी की शाम घर के पास से लापता हो गया था मामा उमेश ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था 17 जनवरी को घर से कुछ दूर स्थित गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला था।
वरुण की गला घोट कर हत्या की गई थी पुलिस ने मुकदमा हत्या की धारा में तरमीम कर लिया था शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी देहात रामअर्जु ने बताया वरुण की हत्या उसकी मां नन्ही ने अपने प्रेमी टिंकू पुत्र चुन्नी सैनी के साथ मिलकर की थी, बताया रविवार शाम वरुण घर से बाहर खेल रहा था देर शाम जब वह घर पहुंचा तो मां को पड़ोसी टिंकू के साथ देख लिया था । भेद खुलने के डर से दोनों ने वरुण की गला घोट कर हत्या कर दी ओमपाल का घर गांव के बाहरी छोर पर है। रात में दोनों ने सबको गन्ने के खेत में फेंक दिया और वरुण की चप्पल दूसरी दिशा में फेंक दी थी ताकि ग्रामीण भ्रमित रहे बताया दोनों में कई साल से प्रेम संग चल रहा था कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया प्रेस वार्ता में सीओ चांदपुर सुनीता दहिया वह निरीक्षण सतीश कुमार राय भी मौजूद थे, पूरा मामला चांदपुर थाना के ग्राम जाफरपुर कोर्ट का है