इंडियन टीवी न्यूज़ विनोद तिवारी की रिपोर्ट
मामला बाणसागर अंतर्गत ग्राम पंचायत अनहरा का है जहां पर एक बेबस महिला जे ई महोदय से न्याय की गुहार लगाती रही परंतु जी महोदय ने एक भी ना सुना और बेवस परिवार के ऊपर काट दिया ₹13000 का जुर्माना सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जब जे ई महोदय बाणसागर अंतर्गत ग्राम पंचायत अनहरा का दौरा किया इस दरमियान उन्होंने अपने रिश्तेदार के घर से मोटर जप्त किया और रिश्तेदार को बचाने के लिए उन्होंने पवन मिश्रा के ऊपर जुर्माना कर दिया जब बेबस और गरीब महिला जुर्माने की फरियाद करने लगी कि हमारे ऊपर मत काटिए तो जेई महोदय के द्वारा कहा गया कि आप मुझे कानून मत बताइए मैं कानून ही पढ़ा हूं फरियादी पवन कुमार मिश्रा के द्वारा यह बताया गया की जे ई महोदय अपने रिश्तेदार श्री राज बहोर यादव से जबरदस्ती हमारी कुए पर मोटर रखवा कर और छापामारी की फरियादी का कहना यहां तक है कि हम दो बार उसकी मोटर निकाल चुके फिर भी वह जबरदस्ती मोटर रखता है जिसको पूरा मोहल्ला जान रहा है फरियादी का कहना यह भी है कि अपनी पुरानी रंजिश के चलते जे ई महोदय ने हमारा जुर्माना काटा है जबकि मौका वारदात पर समस्त मोहल्ले के सामने जे ई महोदय ने राजवहोर यादव का पंप पकड़ा, यहां तक की जब हमारी मीडिया कर्मी जेई महोदय से बात करनी चाही तो जे ई महोदय ने कोई बात नहीं किया