इंडियन टीवी न्यूज़ जिला मंडला ब्यूरो चीफ डीसी गौतम
नैनपुर–नैनपुर में अवैध कॉलोनियों व प्लाट बेचने का कारोबार लगातार चालू है । और अनधिकृत रूप से बगैर शासकीय अप्रूवल के प्लाटों की बिक्री नैनपुर में जोरों से चालू है। वही कॉलोनाइजर बगैर शासन की कॉलोनी की परमिशन लिए प्लाटों को बेच रहे हैं जिसमें सरकारी जमीन भी अपनी जमीन के साथ जोड़कर बेची जा रही है। कुछ दिनों पहले वार्ड क्रमांक 15 में एक ऐसा ही मामला आया था जहां पर तहसीलदार ने एक व्यक्ति को अवैध कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाने के नाम पर चांटा मारा था। उसी संदर्भ में वार्ड क्रमांक 6 मैं नहर के पास नहर की जमीन को ही अनाधिकृत व्यक्तियों ने अपने प्लाट के साथ बैच दी है। जिससे खरीदने वाले पीड़ित बुरी तरह से परेशान है सीमांकन के बाद जांच में पता लगा कि उसने जो जमीन खरीदी है। उसमें नहर से लगी शासकीय जमीन को भी उसको बेच दिया गया है। जब इसकी जानकारी प्लाट नापने के दौरान सामने आई तो क्रेता ने अपना माथा पीट लिया और वह विक्रेता से अपनी जमीन या पैसा मांगने के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है। वहीं अवैध कॉलोनाइजर उसे धमकाकर कोर्ट में मिलने की बात कह रहे हैं। देखना यह है कि नैनपुर में तहसीलदार द्वारा अवैध कॉलोनीओ के ऊपर कार्यवाही की बात कहीं जा रही थी। अब उसे जमीनी हकीकत को उतरने में कितना समय लगेगा यह देखने का विषय होगा।