लोधी जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुस्तम सिंह जी द्वारा लोधी समाज को संदेश दिया गया की हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को लोधी सरनेम लगाने के लिए प्रेरित होना चाहिए आने वाले समय में हमारी समाज का महत्त्व अधिक होगा इसीलिए अपनी छाप को छोड़कर कृपया लोधी लिखने में गर्व की अनुभूति करें अपनी छाप को छोड़कर कृपया लोधी लिखें|
समस्त कार्यकर्ता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य लोधी जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश लोधी के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने सभा के माध्यम से समाज को संदेश दिया एवं सभा को संबोधित किया अपनी समाज को आगे लाने के लिए कृपया समस्त समाज बंधुओं का सहयोग चाहिए लोधी जागृति मंच 1 जनवरी से यह अभियान चला रहा है गर्व से कहो हम लोधी है लोधी सरनेम लगाओ अपनी पहचान बनाओ यह नारा दिया गया|
जगदीश लोधी ब्यूरो चीफ रायसेन