बिजनौर जिले में करोली के समीप हाईवे के किनाने गुड़ का एक क्रेशर है इस क्रेशर की दीवार गिरने से मलबे मे दबकर तीन श्रमिक घायल हो गए तहसील नगीना रिपोर्ट मौहम्मद फुरकान बिजनौर जिले में करोली के समीप हाईवे के किनाने गुड़ का एक क्रेशर है जिस की जनरेटर के कंमपन से दीवार गिर गयी और उसमे दबकर तीन श्रमिक घायल हो गए इसके बाद आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए लोगों ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया|
रिपोर्टर फुरकान तहसील नगीना बिजनौर