कनेरी रोड़ जिला रतलाम म प्र
प्रदेश के रतलाम जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शवों को कॉलोनी में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया।
घटना रतलाम जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर पश्चिम दीन दयाल नगर थाना के अंतर्गत कनेरी रोड स्थित विंध्यवासिनी आम्रपाली कॉलोनी की है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में घटना मोके पर जा कर थाना प्रभारी द्वाराआ रही बदबू के आधार पर मकान में खुदाई की गई सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ मौक़े पर से एक महिला तथा बच्चे की लाश को बरामद कर किया हैं। शवों को बरामद कर आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने पहले आरोपी से पूछताछ की गई कि तुम्हारे बीबी बच्चे कई दिनों से दिखाई नहीं दे रहे हैं।सब लोग की बात टाल मटोल करता रहा। सोनू नाम का यह आरोपी युवक रेलवे मे काम किया करता हैं ।
इसने किसी को सही तरीके से जवाब नहीं दिया ।महीनों बीत जाने के बाद बदबु आने लगीं जिसकी शिकायत पुलिस को मिलने पर कार्यवाही के बाद खुलासा हुआ। निकटवर्तीय लोगो से जानकारी प्राप्त हुई है कि धर्म पत्नि निशा औरत की शादी के किसी औऱके साथ हो गई थी।जिसके चलते संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों के बीच आपसी तालमेल ठीक नहीं थे। पारिवारिक चलते कलह के कारण आरोपी ने बीबी सहित बच्चे जिनकी उम्र 4,व 8 वर्ष थे हत्या कर कर जमीन निवास स्थान कालोनी में ही दबा दिया था।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरोचीफ दौलतरामपाटीदार डेलनपुरजिला रतलाम