तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा। श्लोगण से आजादी का शंख नाद करने वाले ,आजाद हिंद फोज के संस्थापक और आजादी के दिवाने, कायस्थ शिरोमणि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज ब्यावरा शहर मे जन प्रतिनिधियो के साथ कायस्थ समाज ने मनाई । जिसमें समाज के लोग इकट्ठे होकर. नेताजी सुभाष चंद्र बोस को फूलमाला अर्पित की गई|
इंडियन टीवी न्यूज़ राजगढ़ ब्यावरा श्री नवीन सक्सेना की रिपोर्ट